पशुओं के उपचार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम
पशुओं के उपचार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मा. श्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज मोबाइल वेटरनरी यूनिट( सचल पशु चिकित्सा इकाई ) का प्रदेश मुख्यालय से 520 सचल पशु चिकित्सा इकाईयों के शुभारंभ/ फ्लैग आफ कार्यक्रम का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया । इसी क्रम में जनपद जौनपुर में शुभारंभ /फ्लैग आफ हेतु आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद यादव ने कलेक्ट्रेट परिसर से मोबाइल बैटरी यूनिट का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि जनपद में पशुओं के उपचार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे तत्काल उपचार किया जा सकता है जो प्रदेश सरकार का सराहनीय कदम है। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में देखा गया| इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा मुख्य विकास अधिकारी साईं सीलम तेजा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी परमहंस राय, पशुधन प्रसार अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
