पीड़ित कि जमीन पर जबरजस्ती नाली व चकरोड निर्माण
पीड़ित कि जमीन पर जबरजस्ती नाली व चकरोड निर्माण
संवाददाता कृष्ण कुमार तिवारी
मामला ग्राम अहिलादपुर विकासखंड सुजानगंज तहसील मछली शहर जनपद जौनपुर मे हरी लाल रजक पुत्र बोदर,राजमूरत पुत्र जयराम विश्वकर्मा द्वारा ग्राम प्रधान के सहयोग से दूसरे की आराजी को अपना बताकर और उप जिला अधिकारी महोदय मछली शहर के न्यायालय में दफा 116 मुकदमा विचाराधीन होने के बाद तथा लेखपाल महोदय के बार-बार मना करने के बाद भी उदय राज विश्वकर्मा पुत्र जयराम विश्वकर्मा के नाम की आराजी में ग्राम प्रधान अहिलादपुर राधेश्याम यादव द्वारा जबरजस्ती नाली निर्माण करा दिया है व चकरोड निर्माण में लगे हैं। जबकि उपरोक्त बयान करता द्वारा झूठी बात बता कर अधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं। जबकि बंटवारे का मुकदमा चलरहा है और स्थगन आदेश भी हैखतौनी और कागज के अनुसार इन लोगों का इस आराजी से कोई वास्ता सरोकार नहीं है यह आराजी उदय राज विश्वकर्मा का भूमि धरी आराजी है जो अभिलेख में अंकित है
