भू माफियो का आतंक जारी पैतृक जमीन पर किया अवैध कब्जा

भू माफियो का आतंक जारी पैतृक जमीन पर किया अवैध कब्जा

भू माफियो का आतंक जारी पैतृक जमीन पर किया अवैध कब्जा

 जनपद जौनपुर के पराहित ग्राम सभा निवासी एक भू माफिया मुनिलाल यादव ने अपने ही गाँव के निवासी चंद्र शेखर मिश्रा की पैतृक जमीन के आंशिक हिस्से में जबरन अवैध कब्जा करके छप्पर एवं गुमटी रख लिया है। जिसकी सूचना चंद्र शेखर मिश्रा ने उपजिलाधिकारी मछलीशहर को लिखित प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार की है एवं उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र के माध्यम से लिखित शिकायत किया है जनपद में बेखौफ भू माफियाओं के आतंक का कहर निरंतर जारी है जो चिंता के साथ-साथ जांच का विषय बना हुआ है। चंद्र शेखर मिश्रा ने लिखित शिकायत उपजिलाधिकारी को दे कर मदद की गुनहार लगाई है।

रिपोर्ट ज्योति मौर्या