मन बढ़ दबंगों ने दलित की भूमिधरी(जमीन) पर किया कब्जा,रोका निर्माण
मन बढ़ दबंगों ने दलित की भूमिधरी(जमीन) पर किया कब्जा,रोका निर्माण
प्रयागराज, मेजा :- मेजा थाना क्षेत्र के विकासखंड उरुवा अंतर्गत ग्राम सभा पकरी सेवार में दलित की भूमि धरी जमीन पर दबंगों के कब्जे से निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया जा रहा है पीड़ित का कहना है कि जब वह निर्माण कार्य कराने के लिए जाते हैं तो दबंगों द्वारा मारपीट कर झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश की जाती रही है जबकि वक्त बेनामी की जमीन पर राजस्व विभाग द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन को आदेशित किया जा चुका है कि पीड़ित को बैनामे की जमीन पर कबजा दिलाया जाए।
जानकारी के लिए बता दें कि विनोद सोनकर पुत्र दूधनाथ सोनकर की गाटा संख्या 1248/2 रकबा 0.020 छत पर घूम पंजीकृत बैनामा है बगल के ही शिवराज गुप्ता पुत्र राम अभिलाष व प्रमोद कुमार व शैलेश कुमार गुप्ता पुत्र शिवराज अपने घर की महिलाओं के साथ जबरन गुंडई व दबंगई के बल पर निर्माण कार्य करने में बाधा डालते हुए मारपीट कर झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश रचते रहते हैं जबकि उक्त जमीन को लेकर राजस्व विभाग द्वारा एसएचओ मेजा को आदेशित किया जा चुका है कि पीड़ित द्वारा बनाने वाली जमीन में निर्माण कार्य कराया जा रहा है तो अविधिक हस्तक्षेप से मना करें। लेकिन स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण पीड़ित की पूर्व में की गई निर्माण कार्य के धराशाई होने पर सुधारने हेतु गये पीड़ित व उसके परिजनों पर उक्त दबंगों द्वारा मारपीट कर उल्टे ही मुकदमे में फंसाने की साजिश रच डाली। जिससे पीड़ित न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रहा है।
