गोलबन्द कर दबंगो ने युवक को जमकर पीटा
गोलबन्द कर दबंगो ने युवक को जमकर पीटा
केराकत/ क्षेत्र के सरकी बाजार के अमिहित मोड़ पर स्थित जमीन के विवाद में सोमवार को लगभग तीन बजे गोलबन्द दबंगो ने प्रमोद त्रिपाठी पुत्र शिवनाथ त्रिपाठी 48 वर्ष निवासी अकबरपुर को ईट-पत्थर से बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। गौरतलब है कि दस वर्ष पूर्व प्रमोद ने राजकुमार की लबे सड़क जमीन का बैनामा लिया था। वही जमीन में सुरेन्द्र राम का भी 12 एयर का हिस्सा उक्त जमीन में था। जिसपर वह मौके पर काबिज भी है, प्रमोद त्रिपाठी ने अपने हिस्से की जमीन पैमाईश करा कर राजस्व कर्मियों के निर्देश पर अपने हिस्से की जमीन पर निर्माण कार्य करा रहे थे, तभी पीछे से घात लगाकर आये दबंगो ने प्रमोद पर हमला कर दिया। मारपीट में दूसरे पक्ष से सुरेन्द्र और विकेंद्र को भी आंशिक चोटे आयी। घायलावस्था में सभी को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहाँ प्रमोद की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
