भारत के निर्माता राष्ट्रनायक सम्राट अशोक की मनाई गई जयन्ती
भारत के निर्माता राष्ट्रनायक सम्राट अशोक की मनाई गई जयन्ती
बोधिसत्व ट्रस्ट- लौकरी (परियावाँ) जौनपुर के द्वारा आयोजित सम्राट अशोक महान की 2326वीं जयन्ती एवं अशोकाष्टमी के पावन अवसर पर 2403-2005 भारत के अखंड भारत के निर्माता राष्ट्रनायक सम्राट अशोक महान की जयन्ती बड़े हर्बोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम एवं बौकरी गाँव में बौद्ध बिहार के निर्माण के लिए श्री ओम प्रकाश मौर्य ने अपनी निजी 03 विस्वा जमीन दान दी। सम्राट अशोक महान के जयन्ती के अवसर पर समस्त ग्राम वासी तथा जनपद के अन्य ग्रामों से भी लोग बड़ी सख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर बौद्धाचार्यजी श्री बाबानन्द मौर्य ने उपस्थित लोगों से दीप प्रज्ज्वलन करवाते हुए पंचशील एवं त्रिसरण का माठ किया गया। कार्यक्रम में जमैया से प्री राजेन्द्र बह, डॉ सोमास प्रजापति डॉ. राकेश जी. सहा प्रो० डॉ० विजय नारायण मौर्य, श्रीप्रदेश जी, अवधेश जी श्री अमर नाथ मौर्य श्री किशोरीजी | ग्राम-प्रध्धान परियावाँ टी एस०पी० मानव, ग्राम सभा कठ्याद के प्रध्यान को पप्पूमौर्य ग्राम सभा प्रयापुर जलालपुर के प्रधान श्री राम लाल, श्री पुद्धिराम मौर्य, श्री सुरेन्द्र मौर्य, जेठपुरा से श्री नीलेश मौर्य अहिपाई से श्री संतोष कुमार मौर्य जी तथा बौकरी गाँव से श्री प्रदीप गौप जी, नरसिह रामबली मौर्यप्रसाद श्री रामजन मौर्य एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।