आज,विश्व खाद्य दिवस/भारत में खाने के अभाव में हर दिन भूखे पेट सोते है लोग

आज,विश्व खाद्य दिवस/भारत में खाने के अभाव में हर दिन भूखे पेट सोते है लोग

आज,विश्व खाद्य दिवस/भारत में खाने के अभाव में हर दिन भूखे पेट सोते है लोग

भारत वैश्विक भुखमरी सूचकांक के 116 देशों की सूची में 91वें स्थान से फिसलकर 101वें पायदान पर पहुंच गया है। आज विश्व खाद्य दिवस है। संयुक्त राष्ट्र की संस्था फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन (एफएओ) की रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में 69 करोड़ से अधिक लोग हर दिन भूखे पेट सोते हैं। भारत में खाने के अभाव में हर दिन भूखे पेट सोने वाले लोगों की संख्या 20 करोड़ से अधिक है। ये स्थिति तब है जब देश में हर साल पैदा होने वाला 40 फीसदी खाद्य पदार्थ रखरखाव या आपूर्ति की अव्यवस्था के कारण खराब हो जाता है।