बढ़ते गर्मी के कारण बदला स्कूलों का समय
बढ़ते गर्मी के कारण बदला स्कूलों का समय
जौनपुर। अत्यधिक गर्मी को देखते हुए बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने कक्षा एक से लेकर 8 तक के स्कूलों का समय परिवर्तित कर दिया है। 15 अप्रैल से सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े 12 बजे तक स्कूल खुलेंगे। अभी तक विद्यालय का समय 8 बजे से 2 बजे तक था। बीएसए ने यह निर्णय जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देश पर लिया है। गर्मी के चलते बच्चो के बेहाल होने की खबर दो दिन पूर्व बुधवार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। चिलचिलाती धूप से प्रभावित हो रही ग्रामीण इलाकों की दिनचर्या चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं के चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि हो रही है जिस कारण ग्रामीण इलाकों में लोगों की दिनचर्या प्रभावित होना शुरू हो गई है। सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूली बच्चों को हो रही है। परिषदीय विद्यालयों और निजी विद्यालयों में बच्चों को स्कूल से छूटने पर गर्म हवाओं और तेज धूप का सामना करना पड़ रहा है।
