बंशी शोभित कर मधुर, नील जलद तन श्याम। अरुण अधरजनु बिम्बफल, नयनकमलअभिराम॥
बंशी शोभित कर मधुर, नील जलद तन श्याम। अरुण अधरजनु बिम्बफल,
जौनपुर, कोचारी
बंशी शोभित कर मधुर, नील जलद तन श्याम। अरुण अधरजनु बिम्बफल, नयनकमलअभिराम॥
कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा।
पूरे खत में सिर्फ कान्हा-कान्हा नाम लिखा,
परम श्रद्धेय राधाप्रेष्ठ दास महाराज ने ग्राम कोचारी में पांव रखा ।
जौनपुर जिले के थाना सुरेरी अंतर्गत एक ऐसा गांव है। जो अपने आप में एक इतिहास रचने के कगार पर पहुंच चुका है।
बता दे आपको ग्राम सभा कोचारी एक ऐसा गांव है की जहा लोग एक दुसरे से इतना प्यार बना कर रहते है की कोई उसका जवाब नही। यह मैं बात सुनी सुनाई नही बोल रहा हु । यह इस गांव की सच्चाई है, और आंखों से देखा भी गया है।
कोचारी गांव भाई चारे का प्यार, अपने आप में एक उदाहरण है ।
और साथ ही साथ अपने पड़ोसी गांव को भी शुद्ध (प्रेम,संस्कार) रखने में सक्षम है।
अगर कोई बाहरी व्यक्ति इस गांव में आता है तो आपस का भाई चारे को देख कर बड़े हसी खुशी से झूम उठता है ।
इसी कड़ी में, ग्राम कोचारी के एक प्रतिष्ठित पुरा मौर्य परिवार पड़े प्यार स्नेह से मिलकर गया (गयाजी प्रस्थान) का आयोजन किया ।
जो 24 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक रखा गया है।
जिसमे 23 सितम्बर को नारायण बली से शुरुआत आचार्य गोविंद उपाध्याय , राजाराम तिवारी, विनोद कुमार उपाध्याय, आशीष कुमार मिश्रा जी ने किया ।
बता दे आपको जहा 24 सितम्बर से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ से शुरुवात किया गया।
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की शुरुआत परम श्रद्धेय राधाप्रेष्ठ दास महाराज जी ने किया।
जिसमे आयोजक श्री समरजीत मौर्य,
सहयोगी, मालिका प्रसाद, सभाजीत मौर्य, सर्वजीत मौर्य, रमाशंकर मौर्य, गुलाब चन्द्र मौर्य, नंदलाल मौर्य, एवं समस्त मौर्य परिवार रहें
रिपोर्ट विजय प्रताप टाइम्स
उत्तर प्रदेश
