बाबा साहेब आंबेडकर जी अमर रहें- डोभी युवा शक्ति मंच

बाबा साहेब आंबेडकर जी अमर रहें- डोभी युवा शक्ति मंच

बाबा साहेब आंबेडकर जी अमर रहें- डोभी युवा शक्ति मंच

डोभी/चंदवक, स्थानीय क्षेत्र के चंदवक बाजार में  बाबा साहब डाo भीमराव अम्बेडकर जी का जयंती कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष जनसेवक संदीप प्रजापति और उपाध्यक्ष रविशंकर पाल ने  परम श्रद्धेय बाबा साहब जी को माल्यार्पण कर भावपूर्ण नमन किया। अपने विचारों कों विस्तार पूर्वक रखते हुए संदीप प्रजापति ने कहा कि, विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत देश के संविधान के शिल्पी और न्याय के प्रणेता बाबा साहेब राष्ट्र के प्रेरणाश्रोत हैं, अमर हैं। संगठन संयोजक बबलू पाल ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए संविधान की गरिमा को बनाए रखने हेतु अपील किया।उक्त अवसर पर  देवी प्रसाद पाल, पंकज निषाद,लालबहादुर,रोहित सहित अनेकानेक लोग उपस्थित रहे।