नगरीय निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण
नगरीय निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण
जौनपुर 13 अप्रैल 2023 (सू0वि0) - जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुज कुमार झा और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने कलेक्ट्रेट स्थित नगरीय निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। कंट्रोल रूम प्रभारी/अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश कुमार मौर्या से जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिया। इसके उपरांत अधिकारियों के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में बने नगरीय निर्वाचन नामांकन कक्षों का निरीक्षण कर साफ-सफाई, सी.सी.टी.वी. व सुरक्षा के दृष्टिगत बैरिकेडिंग सहित अन्य व्यवस्था देखी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। तहसील शाहगंज में बने नामांकन कक्ष, शाहगंज मण्डी स्थित बने मतगणना स्थल एवं अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय खेतासराय में बने बूथों का निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि शौचालय, पेयजल सहित अन्य सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी शाहगंज, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
