मिसाइल मैन का जन्म दिवस डोभी में धूम धाम से मनाया गया

मिसाइल मैन का जन्म दिवस डोभी में धूम धाम से मनाया गया

मिसाइल मैन का जन्म दिवस डोभी में धूम धाम से मनाया गया

चंदवक / जौनपुर  ...

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम भारत देश के मिसाइल मैन बोले जाने वाले जी का जन्म दिवस डोभी डोभी के तरॉव गांव में ब्रह्मोस  मिसाइल के डेमो के साथ समाजसेवी अजीत सिंह के नेतृत्व में  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, समाजसेवी अजीत सिंह ने कहा कि डॉ अब्दुल कलाम जी की याद में बहुत जल्द डोभी क्षेत्र में जो ब्रह्मोस मिसाइल का डेमो जो तैयार हो चूका है उसको डोभी रेलवे स्टेशन तथा चंदवक बाजार या सार्वजनिक स्थान पर लोगों के राय पर लगाया जाएगा 

समाजसेवी अजीत सिंह ने डॉ अब्दुल कलाम ज़ी के विचार पर प्रकाश डाला  सपने वो नहीं होते जो सोते वक़्त देखा जाय सपने वो होते है जो सोने ना दे । 

इस अवसर पर सर्वेश चंद सुजीत कुमार सिंह, प्रिंससहगल जैकेस भास्कर, रिंकू कुमार, इंद्रेश भास्कर, इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित रहे !