सरेआम वारदात: सोने की चैन छिनी फिर मारे गोली,मामला सीमा विवाद में उलझी
सरेआम वारदात: सोने की चैन छिनी फिर मारे गोली,मामला सीमा विवाद में उलझी
रिपोर्ट, विजय प्रताप टाइम्स
आज कि सबसे सनसनीखेज खबर जिला जौनपुर आजमगढ़ के सीमावर्ती इलाके समीप ज्यूली मोढ़ मुख्य एनएच पर चली गोली
इस घटना में चौकी-पिलखुआ ग्रामसभा के एक बाईकसवार युवक को बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े मारी गोली लूटे लाखों के आभूषण।
इस गोलीकांड कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आनन फानन में किसी तरह नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र के लिए घायल युवक को फौरन रवाना किया इसके बाद से इलाके में इस घटना को सुनने के बाद दहशत फैल गई। हरकत में आई बरदह पुलिस व गौरा पुलिस टीमें शख्ती से मामले कि तह तक पहुंचने में जुटी| अगर वारदाती इलाके को मौजूदा स्थिति से जोड़कर देखा जाए तो घायल शख्स भी जिला आजमगढ़ बरदह थाने के ग्राम सभा पिलखुआ का बताया जा रहा है और बदमाशों द्वारा अंजाम दिए गए इस अपराधिक घटनाक्रम कि पुलिस छानबीन में जुटी हुई है अब देखने वाली बात यह है कि शख्त सिस्टम को चुनौती देने वाले अपराधी आखिरकार कब तक खाकी के गिरफ्त से आंखमिचौली का खेल खेलते हैं हालाकि योगीराज में पिछले कुछ वर्षों से पुलिस ने अपने तेवर गुंडो के प्रति शख्त किए हुए हैं जिससे कि अब अराजक तत्वों कि खैरियत तो नहीं हो सकती
आजमगढ़-जौनपुर सीमा से सटे जिवली गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने युवक से सोने की चैन छीन लिए। विरोध करने पर युवक के पैर में गोली मार दी। आजमगढ़-जौनपुर सीमा से सटे जिवली गांव के पास शनिवार को बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। बहन के घर से लौट रहे युवक को बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर रोका। गले से सोने की चेन छीन ली। विरोध करने पर पैर में गोली मारकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची आजमगढ़ और जौनपुर जिले की पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई। मौके पर लेखपाल बुलाया गया है। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के चौकी पिलखुवा गांव निवासी जगदीश यादव (45) कालीचाबाद स्थित बहन के घर से राखी बंधाने के बाद जिवली बाजार स्थित अपने दूसरे आवास पर गए थे।
