15000- रुपये का पुरस्कार घोषित एवं गैंगेस्टर का वांछित अभियुक्त गिरफ्ता

15000- रुपये का पुरस्कार घोषित एवं गैंगेस्टर का वांछित अभियुक्त गिरफ्ता

15000- रुपये का पुरस्कार घोषित एवं गैंगेस्टर का वांछित अभियुक्त गिरफ्ता

ब्यूरों रिपोर्ट, महावीर सिंह प्रयागराज

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक यमुनापार व क्षेत्राधिकारी करछना के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी करछना टीकाराम वर्मा के नेतृत्व में उ0नि0 अखिलेश कुमार मय पुलिस टीम द्वारा 15000/- रूपये के पुरस्कार घोषित एंव गैंगेस्टर के वांछित अभियुक्त संदीप कुमार जायसवाल पुत्र सुरेश चन्द्र जायसवाल निवासी रैपुरा थाना करछना प्रयागराज को भुण्डा तिराहा थाना क्षेत्र करछना से गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।मु0अ0सं0-199/21 धारा 8/20 NDPS एक्ट मु0अ0सं0-194/22 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट थाना औद्योगिक क्षेत्र जनपद प्रयागराज द्वारा

गिरफ्तार करने वाली टीम:-थाना प्रभारी निरीक्षक टीकाराम वर्मा ,उ0नि0 अखिलेश कुमार राय, हे0का0 अनिल चौबे ,का०रवि राय थाना करछना प्रयागराज!