बैंस : आखिर बाहुबली मुख्तार अंसारी को पंजाब लाने की क्या जरूरत थी
बैंस : आखिर बाहुबली मुख्तार अंसारी को पंजाब लाने की क्या जरूरत थी
चंडीगढ़। बाहुबली एवं यूपी के विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब की जेल में करीब ढाई साल रखने और वीआईपी ट्रीटमेंट देने के मामले में पंजाब के जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने एक कार्यक्रम में पूर्व कांग्रेस सरकार पर चुटकी ली। मोहाली में मंगलवार को एक निजी टीवी चैनल के प्रोग्राम में बैस ने कहा कि अंसारी को यूपी की जेल से पंजाब लाने की क्या जरूरत थी? इस चीज का उन्हें आज तक पता नहीं चला। उन्होंने कहा कि अंसारी गैंगस्टर नहीं बल्कि गैंगस्टरों की फैक्टरी है। उसे यूपी से लाकर रोपड़ जेल में रखा गया था। वैसे हमारे यहां जेलों में जगह की कमी है, लेकिन अंसारी को दो बैरकें मुहैया करवाई गईं थीं। हद तो उस समय हो गई जब यूपी सरकार उसे वापस बुला रही थी तो पंजाब सरकार इसके पक्ष में नहीं थी। यूपी सरकार ने करीब 50 बार इस दिशा में प्रयास किया, लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। हद तो उस समय हो गई जब गैंगस्टर को अपनी जेल में रखने के लिए पंजाब सरकार ने 11 लाख रुपये एक पेशी का लेने वाला वकील हायर किया। फिर भी सुप्रीम कोर्ट में पंजाब सरकार केस हारी। इसके बाद उसे वापस यूपी भेजा गया। याद रहे कि पंजाब सरकार ने जेल में बाहुबली एवं यूपी के विधायक मुख्तार अंसारी को वीआईपी ट्रीटमेंट मुहैया करवाने वाले अफसरों व लोगों की सूची डीजीपी से तलब की है ताकि उन लोगों का पता लगाकर उन पर कार्रवाई की जा सके। इस जांच के लिए करीब दो हफ्ते का समय दिया गया।
