चौरहट क्रिकेट प्रतियोगिता के दसवें दिन तीन मैचों में देवरिया की टीम बनीं विजेता

चौरहट क्रिकेट प्रतियोगिता के दसवें दिन तीन मैचों में देवरिया की टीम बनीं विजेता

चौरहट क्रिकेट प्रतियोगिता के दसवें दिन तीन मैचों में देवरिया की टीम बनीं विजेता

चौरहट क्रिकेट एसोसिएशन यूनिटी ट्राफी 2023 के तत्वावधान में पड़ाव स्थित अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम के निकट चौरहट गांव में 20 फरवरी से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के दसवें दिन अतिथि के रूप में पूर्व विधायक बब्बन सिंह चौहान, पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत सैयदराजा इम्तियाज खां पप्पू, जिला पंचायत सदस्य शमीम सिद्दीकी, बसपा नेता शेख कयामुद्दीन, सेंट अल हनीफ एजुकेशनल सेंटर के प्रबंध/ निदेशक हाजी वसीम अहमद, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गुलशेर सिद्दीकी, समाजसेवी जैनुल आब्दीन, पत्रकार हरिओम व सेल टैक्स के अधिवक्ता हरिओम श्रीवास्तव का आयोजन समिति के अध्यक्ष सद्दाम अहमद सिद्दीकी ने अतिथियों का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत एवं सम्मान किया। प्रतियोगिता के दसवें दिन पहला मैच A-Z ग्रुप शकुराबाद, व मलोखर एलेवन के बीच खेला गया। जिसमें A-Z ग्रुप शकुराबाद 21 रनों से विजयी हुई। वहीं दूसरा मैच विजय इलेक्ट्रॉनिक देवरिया व खान स्पोर्टिंग क्लब चौरहट के बीच खेला गया, जिसमें विजय इलेक्ट्रॉनिक देवरिया की टीम 19 रनों से विजयी हुई। वही तीसरा मैच दूसरे राउंड का एआर कटेसर व विजय इलेक्ट्रॉनिक देवरिया के बीच खेला गया, जिसमें विजय इलेक्ट्रॉनिक देवरिया की टीम 38 रनों से विजयी हुई। इस अवसर पर अध्यक्ष सद्दाम अहमद सिद्दीकी, उपाध्यक्ष चन्दन वर्मा, कोषाध्यक्ष नदीम सिद्दीकी, मंत्री राहुल पटेल, सचिव सुरेंद्र पटेल, महासचिव केशव पटेल, वसीम अहमद कादरी, सरवर अली, महताब खां राजू, जावेद खान पूर्व प्रधान, शब्बीर सोमारू, गजनफर खान पूर्व प्रधान, वहीद अहमद, शहबाज खान आदि लोग मौजूद रहे।