संदिग्ध परिस्थितियों में छप्पर में लगी भीषण आग गृहस्थी का सामान व भैंस जली
संदिग्ध परिस्थितियों में छप्पर में लगी भीषण आग गृहस्थी का सामान व भैंस जली
प्रयागराज जनपद के ब्लॉक कौंधियारा थाना घूरपुर करमा चौकी अंतर्गत ग्राम सभा पवर मजरा सुक्खू का पूरा में राम सूचित बिंद व राम अवध बिंद पुत्र स्व;राम कैलाश बिंद के छप्पर में लगी भीषण आग जिसमें रखा समान गेहूं चावल जलकर राख हो गया और बगल में भैस बांधी हुई थी वह भी जल गयी है जिसमें सूचना पाकर ग्रामप्रधान गेंदालाल कुशवाहा और चौकी इंचार्ज करमा उमाशंकर मौके पर उपस्थिति रहे। फोन करके फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया! मौके पर हल्का लेखपाल अकिंत कुमार मौके पर उपस्थिति रहे। जिसमें गाँव के प्रधान ,लेखपाल,आलाअधिकारीयों के द्वारा अशवाशन दिया गया कि जो कुछ भी नुकशान हुआ है सरकार द्वारा दिलाया जायेगा।
प्रयागराज जनपद से महावीर सिंह की खास रिपोर्ट
