जौनपुर/पूर्वांचल में नौ व दस की तारीख में झमाझम होगी बारिश, रमेश चंद्र शुक्ला

जौनपुर/पूर्वांचल में नौ व दस की तारीख में झमाझम होगी बारिश, रमेश चंद्र शुक्ला

जौनपुर/पूर्वांचल में नौ व दस की तारीख में झमाझम होगी बारिश, रमेश चंद्र शुक्ला

जौनपुर। जिले के जाने-माने ज्योतिषाचार्य आचार्य व धर्मशास्त्र के विशेषज्ञ जिले के मूल निवासी पं. रमेशचंद्र शुक्ला जी से अनुपचारिक मुलाकात में चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में खासकर पूर्वांचल में नौ व दस की तारीख में झमाझम बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया तेज बारिश के साथ ही गरज व आकाशी बिजली के गिरने की भी संभावनाएं हैं।

जहां पर बेलौस गर्मी उमस से लोग बेहाल हो रहे थे वहीं पर विमारी भी अपने पाव पसार रही थी। लेकिन ग्रह नक्षत्र का संयोग बन रहा है जिससे बारिश होने के साथ गर्मी से निजात मिलेगी वहीं किसानों को धान की फसल के लिए अच्छे संदेश देखने को मिल रहे हैं।