पुलिस वर्दी ले जाते समय पुलिस वैन में लगी आग।

पुलिस वर्दी ले जाते समय पुलिस वैन में लगी आग।

पुलिस वर्दी ले जाते समय पुलिस वैन में लगी आग।

संवाददाता, सुनील कुमार यादव 

चंदवक जौनपुर।लखनऊ से लेकर आ रही वाराणसी पुलिस वर्दी बैंन में आग लग गयी।गौरतलब है कि लखनऊ से पुलिस खाकी वर्दी जैकेट को लेकर जौनपुर से होकर वाराणसी जा रही पुलिस गाड़ी बैन मे अचानक आग लग गयी जो चंदवक थाना क्षेत्र के वाराणसी जा रही सड़क स्थित यादव होटल के ठीक सामने पुलिस बैंन में आग लग गई कर्मचारीयों ने धुएँ की गुबार देखकर घबराकर गए घुए को देखकर कर्मचारियों मे अफरातफरी मच गई आनन-फानन में पास यादव होटल के समरसेबूल पंम्प चला कर पुलिस कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया गया।