भदोही/ रक्षक ही भक्षक बन जाएं तो न्याय की गुहार कौन सुने..

भदोही/ रक्षक ही भक्षक बन जाएं तो न्याय की गुहार कौन सुने..

भदोही/ रक्षक ही भक्षक बन जाएं तो न्याय की गुहार कौन सुने..

जमीनी विवाद में दबंगों का साथ दे रहे ,भ्रष्ट और घूसखोर रजपुरा चौकी इंचार्ज महेश सिंह

घर छोड़कर समाज की सेवा कर रहे 112 में कांस्टेबल के परिवार को दबंगों ने रजपुरा चौकी इंचार्ज महेश सिंह से मिलकर कर रहा प्रताड़ित पीड़ित को नहीं मिल रहा न्याय

रक्षक ही बना भक्षक

दरअसल ये पंक्तियां वर्तमान कानून व्यवस्था पर आजकल बिल्कुल ठीक बैठ रही हैं खैर उत्तर प्रदेश पुलिस का कालनेमी चेहरा आपने इससे पहले कई दफा देखा होगा पर इस बार भदोही की ये घटना आपको और चौंका देगी!

खैर आपको बताते चलें जगदीश यादव पुत्र मेवालाल निवासी चौबेपुर,भदोही ने अपनी पुश्तैनी जमीन पर 18/07/2022 को बाउन्ड्री वाल का काम शुरू करवाया था प्रार्थी का आरोप है कि स्वतंत्र कुमार तिवारी व आनन्द कुमार ने मेरी बाउन्ड्री वाल गिरा दिया तथा भद्दी भद्दी गालियां देने लगा! फौरी तौर पर याची ने रजपुरा चौकी पर उपरोक्त आरोपियों की दबंगई से चौकी इंचार्ज को रूबरू कराया तुरन्त ही चौकी इंचार्ज ने प्रार्थी का मोबाइल छीनकर घटना के साक्ष्य डिलीट कर उसके साथ बदजुबानी शुरू कर दी! इस बाबत याची डरा और सहमा.. और इस घटना की वजह से एक बार फिर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था दाग लग रहे!

रिपोर्ट, विजय प्रताप टाइम्स