विधायक सुशील सिंह की पहल पर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ी, ग्रामीणों को राहत

विधायक सुशील सिंह की पहल पर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ी, ग्रामीणों को राहत

विधायक सुशील सिंह की पहल पर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ी, ग्रामीणों को राहत

चन्दौली, धीना। सिसौड़ा गांव में कम क्षमता के ट्रांसफार्मर से लो वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या से ग्रामीण परेशान थे। ग्रामीणों ने इस समस्या को सैयदराजा विधायक सुशील सिंह से की थी। इसके बाद विधायक की पहल पर बिजली विभाग ने मंगलवार को उच्च क्षमता का नया ट्रांसफार्मर लगा दिया। इससे ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी और लो वोल्टेज व ट्रिपिंग से भी निजात मिल जाएगी।

धानापुर विकास खण्ड के सिसौड़ा गांव में बिजली आपूर्ति के लिए 25 केवीए व 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया था। गांव में लगे ट्रांसफार्मर पर अत्यधिक लोड होने से लो वोल्टेज व ट्रिपिंग की समस्या हो रही थी। इससे ग्रामीणों को बिजली समस्या से काफी परेशानी हो रही थी। बीते दिनों ग्रामीणों ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुशील सिंह जनौली से बिजली समस्या से निजात दिलवाने का मांग किया था। समस्या को देखते हुए पूर्व जिपंस ने सैयदराजा विधायक सुशील सिंह से ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि करने का मांग किया। इस पर विधायक ने बिजली विभाग को सिसौड़ा गांव में लगे ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि करने को कहा था। बिजली विभाग ने गांव में लगे 25 केवीए को 63 केवीए व 63 केवीए को 100 केवीए का नया ट्रासंफार्मर लगा दिया है। इससे ग्रामीणों को लो वोल्टेज व ट्रिपिंग की समस्या से निजात मिल गई। बिजली विभाग के कर्मियों ने उच्च क्षमता का दोनों ट्रांसफार्मर लगा दिया है। इस मौके पर मौलिक सिंह मुलायम, सागर सिंह, मंजीत सिंह, राकेश सिंह,साधु राम, अशोक चौरसिया, पप्पू कुमार आदि रहे।