गाजीपुर में मुख्तार अंसारी की 4.20 करोड़ की संपत्ति कुर्क
गाजीपुर में मुख्तार अंसारी की 4.20 करोड़ की संपत्ति कुर्क
आजमगढ़. बादा जेल में बंद मुख्तार अंसारी और उसके गिरोह के खिलाफ कार्रवाई जारी है। जहां एक तरफ पुलिस मुख्तार अंसारी के बेटे की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है वहीं दूसरी तरफ गुजीपुर प्रशासन ने मंगलवार को माफिया मुख्तार अंसारी की मुहम्मदाबाद के चकरसीद जफरपुरा शहरी स्थित 4.20 करोड़ की 0.1885 हेक्टेयर भूमि को कुर्क कर दिया। पुलिस ने यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत जिलाधिकारी के आदेश पर की है।
बता दें कि अभी हाल में प्रशासन ने मुख्तार के भाई सांसद अफजाल अंसारी और उसकी पुत्रियों की संपत्ति को कुर्क किया गया था। अब प्रशासन ने मुख्तार अंसारी की भूमि कुर्क की है। मुहम्मदाबाद के चकरसीद जफरपुरा शहरी में स्थिति भूमि को मुख्तार अंसारी ने अवैध ढंग से अपने गैंग के सहयोगी जफर उर्फ चंदा को दे दिया था। मुहम्मदाबाद प्रभारी निरीक्षक की रिपोर्ट पर अपनी संस्तुति देते हुए एसपी ने डीएम को प्रेषित की थी। इसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर उक्त भूमि कुर्क की गई।
इस पूरी कार्रवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक अधीक्षक रोहन पी. बोत्र भी मौजूूद रहे। उन्होंने बताया कि मुख्तार ने उक्त भूमि अवैध तरीके से खरीद फरोख्त किया। इसके बाद दाखिल खारिज भी नहीं कराया और अवैध ढंग से अभिलेख तैयार कराकर सहयोगी जफर उर्फ चन्दा के नाम कर दिया था। डीएम के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई है। अभी भी मुख्तार व उसके सहयोगियों द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई सम्पत्ति को चिन्हित किया जा रहा है। हमारी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। प्रशासन द्वारा कुर्की की पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग भी कराई कई। कुर्की के दौरान मौके पर भारी संख्या में फोर्स तैनात रही।
