युवक ने कमरे में गमछे से लगाई फांसी
युवक ने कमरे में गमछे से लगाई फांसी
जौनपुर केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरकी गांव निवासी इसरावती देवी का सबसे छोटा बेटा 18 वर्षीय सुधीर कुमार राम बीती रात अपने कमरे में गमछा से फांसी लगा कर जान दी। वह कर्रा कालेज में इंटरमीडिएट का छात्र था।
मां इसरावती की सूचना पर मौके पर पहुंचे केराकत कोतवाली थाना के प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने शव को उतरवा कर पंचायतनामा कराया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चर्चा है कि सुधीर प्रेमप्रपंच में फंस गया था। दो दिन पहले लड़की के परिजनों ने उसे फटकार लगाई थी। और उसकी मां को भी उलाहना दिया था। जिसके बाद वह अवसादग्रस्त हो गया था। इसी बीच बीती रात उसने अपनी जान दे दी। मृतक चार भाई बहनों में तीसरे नंबर का था। घटना से मां इसरावती का रो रो बुरा हाल है।
