मनबढ़ दबंगों ने जमीनी विवाद को लेकर युवक को पीटा,घायल

मनबढ़ दबंगों ने जमीनी विवाद को लेकर युवक को पीटा,घायल

मनबढ़ दबंगों ने जमीनी विवाद को लेकर  युवक को पीटा,घायल

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर मनबढ़ों ने एक युवक को पीट दिया जिससे वह घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल ने जफराबाद थाने पर पहंुचकर शिकायत किया। बता दें कि जफराबाद थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव के बृजेश गौतम लखन लाल में पुराना भूमि विवाद चल रहा है। आरोप है कि इसी पुराने भूमि विवाद को लेकर शनिवार को लखन लाल और उनके परिवार के सदस्य सप्पू ने बृजेश को घेरकर डण्डे से पीट दिया। पिटाई से ब्रजेश गौतम (40) घायल हो गया जिसने पुलिस से लिखित शिकायत भी किया। इस मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष जफराबाद राजाराम द्विवेदी ने बताया कि मामले की सूचना मिली है। जांच की जा रही है। उचित कार्यवाही की जायेगी