ट्रक के चपेट में आने से युवक की हालत गंभीर

ट्रक के चपेट में आने से युवक की हालत गंभीर

ट्रक के चपेट में आने से युवक की हालत गंभीर

चन्दवक / जौनपुर

चंदवक थाना क्षेत्र के बजरंग नगर चौकी के पास ट्रक से कुचलकर युवक को किया गम्भीर रूप से घायल। प्राप्त समाचार के अनुसार आपको बता दें कि राजू प्रजापति स्वर्गी छेदी प्रजापति का कहना है कि आज सुबह हमारे चाचा छोटे लाल प्रजापति का लड़का नितेश उर्फ चंदू प्रजापति बिसुन पुर लेवरुआ से कोचिंग करने बजरंग नगर पुलिस चौकी के सामने पहुंचा तभी वाराणसी के तरफ से आ रही ट्रक जिसका No UP 53 FT 8817 है राजू प्रजापति का कहना है कि चालक लापरवाही से चला रहा था जिससे नितेश उर्फ चंदू का पैर कुचल दिया पैर किसी काम के लायक नहीं रह गया इसकी हालत नाजुक देखकर ग्रामीणों ने वाराणसी ले गए। जिसकी सूचना चंदवक थाने में तहरीर दी गई है पुलिस मामले की जांच में जुटी है

संवाददाता

सुनील कुमार यादव

विजय प्रताप टाइम्स