समाधान दिवस पर थाना गौराबादशाहपुर में पति-पत्नि के विवाद का किया गया निस्तारण।

समाधान दिवस पर थाना गौराबादशाहपुर में पति-पत्नि के विवाद का किया गया निस्तारण।

समाधान दिवस पर थाना गौराबादशाहपुर में पति-पत्नि के विवाद का किया गया निस्तारण।

जौनपुर/अजय साहनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी केराकत व क्षेत्राधिकारी केराकत शुभम तोदी के द्वारा आज दिनांक-23.04.2022 को समाधान दिवस के अवसर पर ग्राम बगरथी से पति-पत्नी के बीच आपसी झगड़ा व मारपीट से परेशान पत्नी द्वारा प्रार्थना पत्र लेकर समाधान दिवस में थाना स्थानीय पर आयी। जिसे तत्काल संज्ञान मौके पर ही पति को बुलाकर समझाया बुझाया गया जिससे दोनों के आपस का विवाद का समाधान हो गया। समाधान  होने पर दोनों पक्ष आपस में खुश दिखे, जिसे फूल-माला पहनाकर विदाई की गई।