मन बड़ युवकों द्वारा एक युवती को शराब पिला कर किया गया मदहोश जानिए क्या हैं पूरा मामला

मन बड़ युवकों द्वारा एक युवती को शराब पिला कर किया गया मदहोश जानिए क्या हैं पूरा मामला

मन बड़ युवकों द्वारा एक युवती को शराब पिला कर किया गया मदहोश जानिए क्या हैं पूरा मामला

जौनपुर - लाइनबाजार थाना अंतर्गत शिवापार हाईवे के निकट देर शाम चार पांच की संख्या में कुछ युवकों के साथ एक युवती देखी गई जो सभी शराब पीकर लड़खड़ा रहे थे, तभी ग्रामीणों को संदेह हुआ कि युवकों द्वारा उक्त युवती का अपहरण किया जा रहा हैं तभी स्थानीय ग्रामीण वहाँ पहुचे तो उनमें से कुछ युवक फरार हो गए, जिसमें केवल एक युवक व युवती उक्त स्थान पर नशे की हालत में पाए गए, जिसकी सूचना डायल 112 पुलिस को ग्रामीणों द्वारा दी गई, सूचना पर मौके से डायल 112 पुलिस लाइनबाजार थाना पीआरवी संख्या 2323 पहुंच उक्त युवक एवं युवती को नशे की हालत में जिला अस्पताल ले आई जहाँ उक्त यवती की स्थिति गंभीर थी जिसका चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा हैं वही युवती के परिजनों को उक्त घटना की सूचना दिया गया, देर रात युवती के परिजन पहुचे जिला अस्पताल, वही युवती के साथ नशे की हालत में पकड़े गए युवक प्रदीप प्रजापति पुत्र जगदम्बा प्रजापति निवासी अहमदपुर थाना जफराबाद को पुलिस अपने साथ थाने ले गयी