प्रधान द्वारा प्रार्थी को मिला जान से मारने की धमकी 

प्रधान द्वारा प्रार्थी को मिला मारने की धमकी जान से

प्रधान द्वारा प्रार्थी को मिला जान से मारने की धमकी 
प्रधान द्वारा प्रार्थी को मिला जान से मारने की धमकी 
प्रधान द्वारा प्रार्थी को मिला जान से मारने की धमकी 
प्रधान द्वारा प्रार्थी को मिला जान से मारने की धमकी 

प्रधान द्वारा प्रार्थी को मिला मारने की धमकी जान से

 पूरा मामला ग्राम छदान पोस्ट ऊंचगांव थाना सुजानगंज जिला जौनपुर का है जहां ग्राम प्रधान कुसुम पटेल पत्नी जयप्रकाश पटेल के द्वारा आयूषमान फर्जी कार्ड बनवा जा रहा था जिसकी शिकायत गांव वालों द्वारा किया गया उच्च अधिकारियों द्वारा जांच भी कराई गई विभिन्न धाराओं में मुकदमा भी दर्ज हुआ कार्ड बनाने वाले दो लोग जेल भी गये प्रधान मौके पर बैठकर बनवा रहा था लेकिन किसी तरीके से छूट कर फहर हो गया जिसको लेकर उप जिलाधिकारी मछली शहर को एक लिखित सूचना देकर पुनः जांच की मांग करता किया गया और प्रधान पति जयप्रकाश और उनका लड़का मंगलेश पटेल यह दोनों गांव के दबंग व्यक्ति हैं और कहते हैं कि जो लोग हमारे खिलाफ शिकायत कहीं भी करेंगे हम उनको जिंदा नहीं छोड़ेंगे और इसके पहले एक लिखित सूचना दिनांक 12/ 9/ 2022 को अपर पुलिस महानिदेशक के यहां दिया था जिसमें जयप्रकाश पटेल द्वारा धमकी दी जा रही है जान से मारने की उसकी शिकायत भी कर दिया है जिसमें प्रार्थी द्वारा विनम्र निवेदन किया गया कि तत्काल उपरोक्त प्रकरण का जांच कराकर मन बढ़ जयप्रकाश पटेल व उनके लड़के द्वारा जो धमकी  दी जा रही है उचित कार्रवाई करें