रामगढ़ गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला व वृद्ध की मौत

रामगढ़ गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला व वृद्ध की मौत

रामगढ़ गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला व वृद्ध की मौत

संवाददाता, राजेश कुमार गुप्ता

केराकत। जौनपुर

केराकत।चंदवक थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में रविवार की शाम तूफान व बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस जाने से वृद्ध व महिला की मौत हो गई। उनकी बकरियां सुरक्षित बच गईं। घटना से गांव में कोहराम मच गया है।

गांव निवासी 65 वर्षीय संतू राम और फूलचंद्र राम की पत्नी 45 वर्षीय जीरा देवी अपनी-अपनी बकरियां चराने निकले थे। करीब साढ़े छह बजे गांव के बाहर खेत में बकरियां चरा रहे थे। तभी बूंदा-बांदी के साथ तेज हवाएं चलने लगीं। इसी दौरान गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी। चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस जाने के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गांव में कोहराम मच गया। मृतकों के रोतेबिलखते स्वजन और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। हादसे की सूचना पुलिस व राजस्व प्रशासन को दी गई। खबर लिखे जाने तक राजस्व प्रशासन का कोई जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी गांव में नहीं पहुंच सके थे।