जौनपुर, डाक्टर अजय पाल शर्मा द्वारा चंन्दवक थाना का किया गया औचकनिरक्षण.

जौनपुर, डाक्टर अजय पाल शर्मा द्वारा चंन्दवक थाना का किया गया औचकनिरक्षण.

जौनपुर,  डाक्टर अजय पाल शर्मा द्वारा चंन्दवक थाना का किया गया औचकनिरक्षण.

  संवाददाता , सुनील कुमार 
चंन्दवक जौनपुर..उत्तर प्रदेश जौनपुर जिले के डाक्टर अजय पाल शर्मा द्वारा चंन्दवक थाना का किया गया वाषिर्क निरीक्षण गौराबादशाहपुर से लेकर जलालपुर चंन्दवक बंजरनगर चौकी पतरही से लेकर सभी थानों के थानाध्यक्ष चौकी इंचार्ज को दिया गया दिशा निर्देश।
वही चंन्दवक थाना से लेकर मालखाना होते हुए महिला हेल्प डेस्क भोजनालय होते हुए थाने का  सभी अपराध रजिस्टर को बारिकयो से जाच पड़ताल भी किया जिसमें हर थाने से के चौकी प्रभारी थानाध्यक्ष से  फरियादियों पढे़ हर कागजों को मेंटेन करने को दिशा निर्देश दिया थाने के सभी एस आई से पुछताछ  भी किया ।
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वृजेश कुमार गौतम केराकत सी ओ डी .एस. पी. गौरव कुमार शर्मा चंन्दवक थाने से लेकर केराकत कोतवाली जलालपुर गौराबादशाहपुर  सही सभी  थानाध्यक्ष सहित चौकी प्रभारी पुलिस  विभाग। के स्टाप रहे मौजूद