विजय प्रताप इंजीनियरिंग कॉलेज में अखिल भारतीय पाल महासभा का होगा बैठक....
विजय प्रताप इंजीनियरिंग कॉलेज में अखिल भारतीय पाल महासभा का होगा बैठक
दिनांक 07/03/2023 को अखिल भारतीय पाल महासभा और राष्ट्रीय धनगर पाल महासभा के पदाधिकारियों के साथ साथ पाल वंशीय गड़ेरिया सेवा समिति त्रिलोचन महादेव जौनपुर उ प्र के त्रिलोचन महादेव मंदिर पर निर्माणाधीन पाल धर्मशाला के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ जलालपुर ब्लॉक के विभिन्न ग्राम सभाओं में दौरा करते हुए 26 मार्च 2023 को होने वाली पूर्वांचल पाल महाअधिवेशन जो विजय प्रताप इंजीनियरिंग कॉलेज जफराबाद जौनपुर में होने वाली है के सन्दर्भ में तमाम प्रकार की जानकारी दी गई
अखिल भारतीय पाल महासभा और राष्ट्रीय धनगर पाल महासभा के पदाधिकारी व पाल धर्मशाला के सदस्य हरीपुर ग्राम सभा में जाकर पाल समाज के लोगों से मुलाकात करते हुए तमाम जानकारियां दी गई इस अवसर पर हरीपुर ग्राम सभा से श्री शिवधनी पाल जी, श्री त्रिभुवन पाल जी, श्री छेदी पाल जी, श्री श्रीनाथ पाल जी, श्री उमेश पाल जी, श्री उमाकांत पाल जी,पाल धर्मशाला के संयोजक शरतेन्दू विकास पाल जी, सदस्य श्री कमला प्रसाद पाल जी,व गुलालपुर हरीपुर से पाल धर्मशाला के संरक्षक श्री बुझारत पाल जी, श्री मेवालाल पाल जी, श्री अजय पाल जी, श्री अमरनाथ पाल जी, ग्राम सभा रेहटी तुल्लापुर से श्री रामजीत पाल जी, श्री अमरजीत पाल जी, श्री प्रेमू पाल जी, श्री नीलेश पाल जी, श्री प्रदीप पाल जी, और ग्राम सभा ककोरी से श्री बच्चालाल यादव जी, श्री बेचन पाल जी, श्री गामा पाल जी, श्री राधे पाल जी, श्री अतुल पाल जी, श्री रोहित पाल जी, श्री धीरज पाल जी, श्री आर्दश पाल जी, श्री रजनीश पाल जी, श्री बालकिशुन पाल जी व पाल धर्मशाला के महासचिव श्री मोहन पाल जी व अन्य ग्राम वासी उपस्थित रहे और ग्राम सभा धरांव से श्री राम सिंगार पाल जी आप पाल धर्मशाला त्रिलोचन महादेव के सदस्य है उपस्थित रहे और वहीं रामनगर ब्लॉक के ग्राम गदनपुर से श्री अजय पाल जी एडवोकेट, श्री राजेन्द्र पाल जी, श्री देवराज पाल जी, श्री हरिश्चंद पाल जी, श्री सोनू पाल जी, श्री पुजारी पाल जी, श्री रामजीत पाल जी, श्री छविराज पाल जी और बहुत से ग्राम वासी लोग उपस्थित रहे और साथ में पाल धर्मशाला के मीडिया प्रभारी विजय पाल उपस्थित रहे
( विशेष सूचना ,26 मार्च 2023 को समय 10 बजे, स्थान विजय प्रताप इंजीनियरिंग कॉलेज जफराबाद जौनपुर में आप सभी स्वजातीय बंधुओं का ह्रादिक स्वागत वंदन अभिनंदन है आप लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर अखिल भारतीय पाल महासभा और राष्ट्रीय धनगर महासभा के पूर्वांचल पाल धनगर महाअधिवेशन को सफल बनावे
