रेल संरक्षा आयुक्त ने दोहरीकृत सह विद्युतीकृत लाइन व रेल खंड का किया निरीक्षण
रेल संरक्षा आयुक्त ने दोहरीकृत सह विद्युतीकृत लाइन व रेल खंड का किया निरीक्षण
रेल संरक्षा आयुक्त ने दोहरीकृत सह विद्युतीकृत लाइन व रेल खंड का किया निरीक्षण
चंदवक, जौनपुर।पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के औड़िहार जौनपुर रेल प्रखंड के औड़िहार-डोभी रेलवे स्टेशन तक 21 किमी लम्बे रेल खंड के दोहरीकरण के विद्युतीकरण कार्य (25 केबी) पूर्ण होने के पश्चात रेल संरक्षा आयुक्त उत्तर पूर्वी सर्किल लखनऊ मो.लतीफ खान ने बारीकी से तकनीकी निरीक्षण कर इसकी संरक्षा परखी। लगभग तीन घंटे तक डोभी स्टेशन पर रहे संरक्षा आयुक्त ने मैप के जरिए तकनीकी निरीक्षण कर
तकनीशियनों से जानकारी ली ।
