जौनपुर/चंदवक थाना क्षेत्र के परसुपुर गांव में चली गोली
जौनपुर/
चंदवक थाना क्षेत्र के परसुपुर गांव में चली तीन राउंड गोली ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चंदवक थाना क्षेत्र के पंडु.उर्फ प्रेम यादव के उपर चली तीन राउंड फायरिंग प्रेम यादव बाल बाल बचे।
बता दे अपको चंदवक क्षेत्र के परसुपुर मोड़ के रात आठ बजे समीप मोटरसाइकिल सवार दो की संख्या मे आए बदमाशों ने प्रेमचंद यादव के घर के बाहर बदमाशों ने लक्ष्य बनाकर 2 राउंड फायरिंग की संयोग था कि गोली जमीन में जा लगा गांव मे हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो खोखा बरामद कर जांच में जुटी हुई है।
विजय प्रताप टाइम्स
