भ्रष्ट ग्राम प्रधान ने प्राईमरी पाठशाला को बना दिया भूतसाला, प्राईमरी विद्यालय का दसा हुआ दुर्दशा..... 

भ्रष्ट ग्राम प्रधान ने प्राईमरी पाठशाला को बना दिया भूतसाला, प्राईमरी विद्यालय का दसा हुआ दुर्दशा..... 

भ्रष्ट ग्राम प्रधान ने प्राईमरी पाठशाला को बना दिया भूतसाला, प्राईमरी विद्यालय का दसा हुआ दुर्दशा..... 

रिपोर्ट विजय प्रताप टाइम्स- संवाददाता,कृष्ण कुमार तिवारी

यह मामला जौनपुर विकास खण्ड सुजानगंज अंतर्गत आने वाले गांव भिखारीपुर कला का है 
जहा प्राईमरी पाठशाला के अध्यापकगण व ग्राम वासियों द्वारा जानकारी के अनुसार मौके पर जाकर पाया कि गांव भिखारीपुर कला में प्रधान अमर बहादुर गौतम द्वारा सरकार के योजनाओ पर पानी फेरा जा रहा |
 प्राथमिक विद्यालय भिखारीपुर कला मे कायाकल्प से अध्यापकगण व नव निहाल बच्चे परेशान हैं और ग्राम प्रधान द्वारा मनमानी तरीके से सरकार की गाइडलाइंस व मानक विरुद्ध कार्य करके कायाकल्प में आया संपूर्ण पैसा धूल में मिला दिया। प्राथमिक विद्यालय भिखारीपुर कला में तरह तरह की अनेक समस्याएं पैदा हुईं पड़ी है। जिसका खामियाजा नव निहाल बच्चे व सरकारी अध्यापको सहन करना पड़ रहा है। जैसे प्राथमिक विद्यालय भिखारीपुर कला में कोई व्यवस्था एक साल में ग्राम प्रधान द्वारा नहीं कराया गया है। पाठशाला में दो हैण्ड पम्प और शौचालय केवल नाम के बनाए गए है। एक हैण्ड पम्प पूरी तरह से टूट गया है जिसे प्रधान द्वारा गोदाम में रखवा दिया गया है और दूसरा ज़मीन में धंस गया है। शौचालय ध्वस्त हुए पड़े हैं। मेनगेट टूट गया है। और चारों तरफ विद्यालय में पानी ही पानी डूबा हुआ रहता है। जिससे नव निहाल बच्चों और अध्यापकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी सिकायत विकास खण्ड अधिकारी महोदय व ग्राम प्रधान को कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया । लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।