डीवीएम ने विकास कार्य को लेकर सांसद व विधायक को सराहा
डीवीएम ने विकास कार्य को लेकर सांसद व विधायक को सराहा
चन्दौली, धानापुर विकास मंच की बुधवार को संयोजक गोविंद उपाध्याय के बुद्धपुर गांव स्थित आवास पर बैठक हुई। इसमें संगठन की सक्रियता, सामाजिकता और सदस्यता बढ़ाने पर गहन विचार विमर्श किया गया।
डीवीएम संयोजक गोविंद उपाध्याय ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पूर्व क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्रनाथ पांडेय और सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने नगवां- चोचकपुर और कैथी टांडा के बीच गंगा नदी पर स्थाई पुल तथा धानापुर में नई तहसील के निर्माण की बात कही थी। कुछ दिनों पहले ही विधायक सुशील सिंह ने धानापुर में तहसील के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखा था। अब सांसद डॉ महेंद्रनाथ पांडेय ने केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ चर्चा कर नगवा-चोचकपुर व कैथी टांडा के बीच गंगा में स्थाई पुल के निर्माण की घोषणा की है। जिसे लेकर धानापुर विकास मंच के लोग अपने अन्य सहयोगी संगठनों यथा धानापुर व्यापार मंडल, किसान मंच सहित छात्रों और नौजवानों की तरफ से इस घोषणा का सहर्ष स्वागत करते हैं। वहीं जनता जनार्दन इंटर कॉलेज डबरिया के पूर्व प्रधानाचार्य एवं क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी बाबू राधेश्याम सिंह ने कहा कि यह घोषणा समाज में सकारात्मकता और सही दिशा में किए गए आंदोलन का परिणाम है। ठाकुर हरबंश सिंह दादा ने कहा कि डीवीएम से जुड़े लोग आगामी 2 अक्टूबर को बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे। इसमें नरेंद्र देव शर्मा, वीरेंद्र सिंह, डॉ रामअनुज यादव, बब्बन सिंह, शैलेश चंद्र, राधारमण यादव, केदार यादव, श्रीकृष्ण सिंह, रामसकल यादव, विपिन रस्तोगी आदि रहे। अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी हरिवंश सिंह एवं संचालन डॉ राम अनुज सिंह यादव ने किया।
