मुख्तार के गढ़ में सीएम योगी ने भरी हुकार, कहा माफिया के खानदान से वसूलेंगे एक-एक पाई
मुख्तार के गढ़ में सीएम योगी ने भरी हुकार, कहा माफिया के खानदान से वसूलेंगे एक-एक पाई
आजमगढ़. माफिया मुख्तार अंसारी के गढ़ मऊ पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को पूरे तेवर में दिखे। उन्होंने मुख्तार अंसारी का नाम भले न लिया हो लेकिन उनके निशाने पर माफिया का पूरा कुनबा रहा। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि माफिया चाहे जितना भी मजबूत हो, चाहे वह कहीं भी छिप जाए, पाताल से भी निकालकर कानूनी प्रक्रिया के तहत सजा दिलाएंगे। अपराध और जीरो टालरेंस पर सरकार की नीति स्पष्ट है। विकास कार्यों में बाधक बनने वालों को नहीं छोड़ेंगे। माफिया और इनके खानदान से पाई-पाई की वसूली होगी।
सीएम योगी ने कहा कि मऊ के विकास का नया इतिहास लिखा जाएगा। विकास, सुरक्षा, बेहतर स्वास्थ्य देना भाजपा सरकार की गारंटी है। जिले में जल्द ही मेडिकल कालेज खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया का नेतृत्व कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। कोरोना महामारी के समय प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को फ्री राशन, फ्री वैक्सीन दिया। यही तो नया भारत है। सरकार स्वास्थ्य से लेकर रोजगार देने में लगी हुई है। सरकार का प्रण है प्रदेश को देश को सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे।
मुख्यमंत्री कर जनसभा जैसे समाप्त हुई झमाझम बरासत शुरू हो गई। मऊ में सीएम योगी को दो स्थानों पर निरीक्षण के लिए भी जाना था लेकिन वहां भी नहीं जा सके। भारी बारिश के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। इसके बाद सड़क मार्ग से ही उनका काफिला मऊ से वाराणसी के लिए रवाना हो गया। इस दौरान नगर विकास मंत्री एके शर्मा, मधुबन विधायक रामविलास चौहान, एमएलसी यसवंत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता आदि मौजूद रहे।
