पेशी के पहले बसपा सांसद अतुल राय बेहोश होकर गिर पड़े, टांग कर पुलिसकर्मियों ने कोर्ट में किया पेश, नहीं बना रिमांड
पेशी के पहले बसपा सांसद अतुल राय बेहोश होकर गिर पड़े, टांग कर पुलिसकर्मियों ने कोर्ट में किया पेश, नहीं बना रिमांड
वाराणसी। घोसी सांसद अतुल राय गुरुवार दोपहर वाराणसी में एसीजेएम (पंचम) की कोर्ट में पेशी से पहले ही बेहोश हो गए। पुलिसकर्मियों ने सांसद को टांग कर कोर्ट में पेश किया। अदालत के आदेश पर सांसद को एंबुलेंस से पुन: नैनी सेंट्रल जेल में दाखिल कराया गया। दुष्कर्म पीड़िता को आत्महत्या को उकसाने और साजिश मामले में अतुल राय का कोर्ट में न्यायिक रिमांड बनना था, बेहोशी के बाद कोर्ट ने 13 सितंबर को वीसी के जरिए पेशी कराने का आदेश दिया।
दुष्कर्म पीड़िता और उसके गवाह साथी को आत्महत्या को उकसाने, आपराधिक षडयंत्र मामले में नैनी जेल में बंद घोसी सांसद अतुल राय की दोपहर में एसीजेएम पंचम एमपी/एमएलए उज्ज्वल उपाध्याय की अदालत में पेशी थी। न्यायिक रिमांड बनाने के लिए वारंट बी पर सांसद को कोर्ट ने तलब किया था।
दोपहर डेढ़ बजे कड़ी सुरक्षा घेरे में अतुल राय कचहरी पहुंचे और कोर्ट में पेशी से पहले ही अचानक बेहोश हो गए। सांसद के अचेतावस्था में ही पुलिसकर्मियों ने उन्हें टांगकर कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने बेहोशी की हाल में न्यायिक रिमांड बनाने से इंकार करते हुए सांसद अतुल को एंबुलेंस से नैनी सेंट्रल जेल भिजवाने का आदेश दिया। कोर्ट ने न्यायिक रिमांड के लिए अगली तारीख 13 सितंबर नियत करते हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी का आदेश दिया।
पुलिसकर्मियों पर लापरवाही और दुर्व्यवहार का अधिवक्ता अनुज यादव ने लगाया आरोप
सांसद के अधिवक्ता अनुज यादव ने आवेदन देकर कहा कि सांसद को नैनी सेंट्रल जेल से गंभीर बीमारी की अवस्था में पुलिसकर्मियों ने लापरवाही व दुर्व्यवहार के साथ कोर्ट में लाया गया। सांसद को एंबुलेंस से नीचे उतारा गया, तब बेहोश होने पर हाथ-पैर पकड़कर बेरहमी के साथ कोर्ट में लाया गया।
सांसद की हालत चिंताजनक होने पर तत्काल नजदीकी अस्पताल में उपचार कराने का अनुरोध किया गया। इस दौरान सांसद को एंबुलेंस में सवार कराकर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट गेट के बाहर लगभग 45 मिनट तक खड़े रखा गया। अदालत ने आरोपी सांसद को एक डॉक्टर के साथ बिना रिमांड बनाये नैनी कारागार वापस भिजवाया। 13 सितंबर को वीसी के जरिये पेशी कराने का कोर्ट ने आदेश दिया।
दुष्कर्म मामले में सांसद को कोर्ट ने किया है बरी
तीन साल पुराने चर्चित मामले में पिछले साल 16 अगस्त 2021 को अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली बलिया निवासी युवती ने अपने मित्र के साथ नई दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के सामने आत्मदाह कर लिया था।उपचार के दौरान बीते साल युवक की 21 अगस्त और युवती की 24 अगस्त को मौत हो गई थी। इस मामले में ही अतुल राय की पेशी होनी है। दुष्कर्म मामले में पिछले माह छह अगस्त को विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए सियाराम चौरसिया की कोर्ट ने अतुल राय को बरी किया था। पिछले तीन साल से सांसद प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंद है।
