पहलवान बादल यादव हत्याकांड में उपद्रवियो की गिरफ्तारी शुरू

पहलवान बादल यादव हत्याकांड में उपद्रवियो की गिरफ्तारी शुरू

पहलवान बादल यादव हत्याकांड में उपद्रवियो की गिरफ्तारी शुरू

रिपोर्ट विजय प्रताप टाइम्स

पहलवान बादल यादव हत्या के बाद आगजनी तोड़फोड़ और प्रदर्शन की घटना को लेकर पुलिस पूरी तरह से सख्त हो गई है घटना के बाद बुधवार को भी जगह-जगह पीएससी तैनात रहे इस घटना में शामिल उपद्रवियो की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस की तीन टीम लगा दी गई है जो लगाता है क्षेत्र में दबिश दे रही है इस दौरान घर से बाहर जाने वालों को भी जानकारी पुलिस पूरी तरह से जुटा रही है अनुमान लगाया जा रहा है कि घर छोड़कर भागने वालों को पुलिस आरोपी मान रही है गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर बाजार में चाकू घोंप कर पहलवान बादल यादव की हत्या कर दी गई थी हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने तोड़फोड़ और आगजनी किया था, अभी तक पूरे मामले में 16 नामजद समेत 200 पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है इनमें अभी तक प्रधान जय हिंद यादव समेत नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं इस मामले को लेकर पुलिस सख्त रुख अपना रही है 

 मामले में किसी की दलील सुनने को तैयार नहीं है दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के आदेश पर थाना अध्यक्ष के निलंबित किए जाने के बाद प्रभारी बने ट्रेनिंग ले रहे हो गौरव शर्मा द्वारा उपद्रवियो को चिन्हित करने और उनके धरपकड़ के लिए टीम गठित की है जिसमे उप निरीक्षक लाल बहादुर सिंह उपनिरीक्षक रमाशंकर पांडे और उप निरीक्षक शिवराज यादव को नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी गई है इसके अलावा वह खुद जगह-जगह दबिश दे रहे हैं इस दौरान जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे और अन्य स्रोतों से वीडियो और फोटो को इकट्ठा कर रही है थाना प्रभारी गौरव शर्मा का कहना है कि कुछ वीडियो मिले हैं और आगे की प्रक्रिया तेज कर दी गई है मिले सबूत के अनुसार लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी