10 घंटे की मशक्कत के बाद एडीजी जोन का टि्वटर अकाउंट री-स्टोर
10 घंटे की मशक्कत के बाद एडीजी जोन का टि्वटर अकाउंट री-स्टोर
वाराणसी. एडीजी जोन रामकुमार का हैक किया गया आधिकारिक ट्विटर अकाउंट लगभग 10 घंटे की मशक्कत के बाद री-स्टोर कर लिया गया। बता दें कि एडीजी जोन के टि्वटर अकाउंट मंगलवार को तड़के हैक कर लिया गया था। हैकर ने ट्विटर अकाउंट का नाम व डीपी भी बदल दिया था। साथ ही हैक अकाउंट से एक के बाद एक ऑनलाइन गेम से संबंधित कई ट्वीट व री-ट्वीट किए गए थे। आनन-फानन में ही सोशल मीडिया टीम हैक अकाउंट रिस्टोर करने में जुट गई थी। हालांकि एडीजी जोन ने आश्वस्त किया था कि जल्द ही अकाउंट री-स्टोर कर लिया जाएगा और वैसा ही हुआ।
मंगलवार तड़के हैक हुआ था ट्विटर अकाउंट
बता दें कि वाराणी पुलिस के वाराणसी जोन से बनारस का ग्रामीण क्षेत्र समेत 10 जिले जुड़े हैं। वाराणसी के एडीजी जोन रामकुमार ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट @adgzonevaranasi नाम वेरिफाइड (ब्लू टिक) है। इसके 96.3 हजार फॉलोवर्स हैं जबक एडीजी जोन को 82 लोगों को फॉलो करते हैं। अकाउंट मंगलवार तड़के करीब साढे तीन बजे के आसपास हैक किया गया। उसके बाद अकाउंट से एडीजी जोन वाराणसी क नाम और डीपी भी बदल दी गई।
ऑन था टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन
एडीजी जोन वाराणसी का टि्वटर अकाउंट रिस्टोर करने में जुटी टीम के मुताबिक सिक्योरिटी के मद्देनर टू-फैक्टर अथेंटिकेशन का ऑप्शन ऑन था। इससे मोबाइल नंबर या ई-मेल ओटीपी आए बगैर अकाउंट में कुछ भी बदलाव नहीं किया जा सकता है। बावजूद इसके अकाउंट हैक कर लिया गया। टीम का कहना है कि ट्विटर को ई-मेल भी कर दिया गया था। अन्य माध्यमों से भी टि्वटर की टेक्निकल टीम से संपर्क करने का प्रयास किया। इस संबंध में एडीजी जोन रामकुमार ने सुबह ही कहा था कि अकाउंट जल्द ही री-स्टोर कर लिया जाएगा।
