जौनपुर/ चुनाव ड्यूटी के दौरान होमगार्ड की मौत
जौनपुर/ चुनाव ड्यूटी के दौरान होमगार्ड की मौत
जौनपुर / विधानसभा चुनाव ड्यूटी में लखनऊ गए खुटहन थाना क्षेत्र के ओइना गांव निवासी होमगार्ड के जवान 57 वर्षीय सरोज तिवारी का सोमवार की सुबह हृदयगति रुकने से मौत हो गया। खबर आते ही घर में कोहराम मच गया। स्वजन के मुताबिक रविवार की शाम उन्होंने मोबाइल फोन पर बातचीत में सांस फूलने की बात कही थी। पत्नी कुसुम देवी रोते-रोते बेसुध हो जा रही हैं। पुत्रों लवकेश तिवारी व अमन तिवारी की भी आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मृदुभाषी व मिलनसार सरोज तिवारी के असामयिक निधन से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है। स्वजन पार्थिव शरीर लाने को लखनऊ रवाना हो गए हैं।