नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारी पूरी, हर वार्ड में बीजेपी को कड़ी टक्कर देने का वादा

नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारी पूरी, हर वार्ड में बीजेपी को कड़ी टक्कर देने का वादा

नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारी पूरी, हर वार्ड में बीजेपी को कड़ी टक्कर देने का वादा

वाराणसी. बनारस कांग्रेस ने पूरी की नगर निगम चुनाव की तैयारी। साफ-सुथरी छवि वाले और पार्टी के प्रति निष्ठावान लोगो को ही मिलेगा टिकट। पार्टी पूरी मजबूती संग लड़ेगी चुनाव। ये कहना है महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे का।

 चुनाव संचालन व दावेदारों के आवेदन को स्क्रीनिंग कमेटी गठित 
महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा है पार्टी ने नगर निगम चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली है। पार्टी का संकल्प है कि साफ-सुथरे छवि और कर्मठ व संगठन के लिए समर्पित लोगो को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि दावेदारों के आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी की जिम्मेदारी व चुनाव संबंधी अन्य गतिवधियों के संचालन के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। इसके तहत महानगर के उपाध्यक्ष फ़साहत हुसैन बाबू, आनंद सिंह, डॉ राजेश गुप्ता को कमशः शहर उत्तरी विधानसभा क्षे, कैंटोमेंट विधानसभा क्षेत्र और दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी मनोनीत किया गया है।

 हर प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करना हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी 
महानगर अध्यक्ष ने कहा कि निकाय चुनाव में कांग्रेस के हर प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करना पार्टी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है। वैसे पार्टी का हर कार्यकर्ता इसके लिए दृढ संकल्पित है। खुद को प्रत्याशी मान कर हर कार्यकर्ता पार्टी की जीत सुनिश्चित करेगा।

नगर निगम चुनाव में अबकी कांग्रेस मजबूत दावेदारी पेश करेगी
उन्होंने कहा कि नगर निगम के हर चुनाव में कांग्रेस अपनी मजबूत दावेदारी पेश करती रही है। पिछले चुनाव में भी पार्टी ने सदन में अपनी अच्छी पैठ बनाई। इस बार पूरी कोशिश होगी कि कांग्रेस बहुमत के साथ सदन में अपनी दावेदारी पेश कर पिछले बनारस को नयी सोच के साथ विकास के पथ पर ले जाए। हर हाल में हम बीजेपी को कड़ी टक्कर देंगे। कोशिश होगी कि बनारस को कांग्रेस का मेयर मिले और सदन में बहुमत हो।