'100 विधायक लाओ और CM बन जाओ' : ऐसा ऑफर दिया अखिलेश जी ने
'100 विधायक लाओ और CM बन जाओ' : ऐसा ऑफर दिया अखिलेश जी ने
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार को उपचुनाव प्रचार के दौरान योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। साथ ही अखिलेश ने यूपी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को खुला ऑफर दे दिया है। अखिलेश ने सीधे तौर पर केशव मौर्य को मुख्यमंत्री बनने का प्रस्ताव दिया है।
ब्रजेश पाठक पर अखिलेश की चुटकी
रामपुर उपचुनाव की रैली के दौरान अखिलेश ने कहा, "100 विधायक लाओ और खुद मुख्यमंत्री बन जाओ।” पूर्व सीएम ने राज्य के दूसरे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा, "डॉक्टर का ट्रांसफर तक नहीं करा पाए। कैसे डिप्टी सीएम हैं"? सपा सुप्रीमो ने 100 विधायक लाने का ऑफर यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य को दिया है। गुरुवार को ही मौर्य ने अखिलेश और शिवपाल पर तीखे हमले किए थे। मौर्य ने कहा था कि भ्रष्टाचार मामले में जांच जारी है। दोषी पाए जाने पर जेल में ही जिंदगी गुजारनी होगी।
तानाशाही कर रही भाजपा सरकार
रैली के दौरान यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा, “भाजपा सरकार तानाशाही कर रही है। पंचायत चुनाव में पक्षपात किया गया। कुर्सियां खाली रहीं फिर भी जीत गए।” अखिलेश ने सरकार पर खराब कानून व्यवस्था का आरोप भी लगाया।
