गो-आश्रय स्थल का किया गया निरीक्षण
गो-आश्रय स्थल का किया गया निरीक्षण
शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी, अपर आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर श्री रमेश चन्द्र के द्वारा बुधवार सायं को प्यारेपुर एवं लहंगपुर एवं गुरुवार को विकास खण्ड मड़ियाहूं के निजामुद्दीनपुर, गो-आश्रय स्थल को निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि गो-आश्रय स्थल पर गोबर बिखरा हुआ पाया गया, जिसपर समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिया कि गौशालाओ में नियमित रूप से साफ-सफाई की जाए। गोआश्रय स्थलों पर हरे पेड़ पौधे लगाये जाने के भी निर्देश दिये। पशु चिकित्साधिकारी नियमित रूप से निरीक्षण करें और यदि गोवंश की मृत्यु हो जाती हैं तो उसका पोस्टमार्टम कराते हुए अच्छे से निस्तारण करा दे। किसी भी गो-आश्रय स्थल में गोवंशों की ईलाज के अभाव में मृत्यु न हो। सभी जगहों पर भूसा, हरा चारा उपलब्ध रहें।
