आम जनमानस को जागरूक करते थाना अपराध निरोधक कमेटी के पदाधिकारी

आम जनमानस को जागरूक करते थाना अपराध निरोधक कमेटी के पदाधिकारी

आम जनमानस को जागरूक करते थाना अपराध निरोधक कमेटी के पदाधिकारी

 गौराबादशाहपुर,जौनपुर l

नगर पंचायत क्षेत्र गौराबादशाहपुर अंतर्गत ग्रामसभा नयनसंड बस्ती में पूर्व की भांति थाना अपराध निरोधक कमेटी अध्यक्ष डॉ.जयसिंह राजपूत के नेतृत्व में युवा जागरण अभियान अंतर्गत आम जनता के हक और अधिकार के लिए जागरूक करने का काम किया गया,कमेटी के पदाधिकारी (उपाध्यक्ष) बिंद्रेश शर्मा, इंदर देव (कोषाध्यक्ष)विजय कुमार मौर्या ने भी जनता को जागरूक करते हुए अपना अपना संबोधन प्रस्तुत किया,इस अवसर पर ग्राम सभा के रितेश गौतम, रामसमुझ,संतोष कुमार गौतम, आरती देवी,रुचि,सुनीता,सपना,राधेश्याम, विशाल,रामअवतार गौतम,सोनी,सूरज, ओमकार राम, आदि लोग उपस्थित रहे संचालन (मंत्री)सुरेंद्र कुमार सोनकर एडवोकेट द्वारा किया गया।