डकैती की योजना बनाते हुए पांच गिरफ्तार..
डकैती की योजना बनाते हुए किया गिरफ्तार
थाना मुंगराबादशाहपुर व मीरगंज पुलिस ने पांच अन्तर्जनपदीय शातिर लुटेरों को डकैती की योजना बनाते हुए किया गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, चाकू, 13 ए0टी0एम0 कार्ड, चोरी की दो मोटरसाइकिल व नगद रुपया बरामद-
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक-06/07.02.2023 की रात्रि में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी मय हमराह द्वारा गरियांव रेलवे क्रासिंग के पास चेकिंग की जा रही थी कि थानाध्यक्ष मीरगंज श्री बृजेश कुमार गुप्ता मय हमराह आ गये तथा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में बात चीत कर रहे थे कि मुखबिर खास ने सूचना दिया कि कुछ शातिर अपराधी पवांरा जाने वाले मार्ग पर सुनसान जगह गरियांव के पास दो मोटरसाइकिल के साथ कुछ लोग मौजूद है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस बल हिकमत अमली से नजदीक पहुंची तो जानकारी हुई कि वो पास में स्थित पेट्रोल पम्प पर डकैती की योजना बना रहे हैं। योजना बना रहे 05 बदमाशो को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया , गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.मनीष सिंह पुत्र हवलदार सिंह निवासी ग्रा0 कोछियां थाना सुरियाँवा जनपद भदोही ।
2.दीपक यादव पुत्र रामधनी यादव निवासी ग्रा0 विलारी बरौत थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज ।
3.रोहित गौड़ पुत्र गोपाल गौड़ निवासी ग्रा0 जमुनीपुरमोड थाना कोतवाली भदोही जनपद भदोही ।
4.प्रभाकर सिंह उर्फ आँशु पुत्र अनिल सिंह निवासी चमरुपुर नन्दवत थाना फुलपुर जनपद प्रयागराज ।
5.धर्मेन्द्र कुमार गौतम पुत्र सभाजीत गौतम निवासी ग्रा0 हरदुआ थाना दुर्गागंज जनपद भदोही ।
बरामदगी का विवरण
1. अवैध देशी तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर
2. दो चाकू ।
3. 13 एटीएम कार्ड
4. दो चोरी की मोटरसाइकिल ।
5. नकद 3210 रुपया ।
अभियुक्तगणों का अपराधिक इतिहास
A.मनीष सिंह पुत्र हवलदार सिंह उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्रा0 कोछियां थाना सुरियाँवा जनपद भदोही।
1. मु0अ0सं0 23/2023 धारा 399/402/411/413 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
2. मु0अ0सं0 155/2017 धारा 323/325/504/506 भादवि व 3(1) SC/ST एक्ट थाना भदोही जनपद भदोही ।
3.मु0अ0सं0 325/2019 धारा 411/419/420 भादवि थाना भदोही जनपद भदोही ।
B-दीपक यादव पुत्र रामधनी यादव उम्र करीब 21 वर्ष निवासी ग्रा0 विलारी बरौत थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज।
1. मु0अ0सं0 23/2023 धारा 399/402/411/413 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
2. मु0अ0सं0 598/2018 धारा 411/413 भादवि थाना हंडियां जनपद प्रयागराज ।
3. मु0अ0सं0 593/2018 धारा 379/411 भादवि थाना हंडियां जनपद प्रयागराज ।
4. मु0अ0सं0 586/2018 धारा 379/411 भादवि थाना हंडियां जनपद प्रयागराज ।
5. मु0अ0सं0 254/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना हंडियां जनपद प्रयागराज ।
6. मु0अ0सं0 200/2022 धारा 307/324/325/506 भादवि थाना हंडियां जनपद प्रयागराज ।
*C-प्रभाकर सिंह उर्फ आँशु पुत्र अनिल सिंह उम्र करीब 26 वर्ष निवासी चमरुपुर नन्दवत थाना फुलपुर जनपद प्रयागराज।*
1. मु0अ0सं0 23/2023 धारा 399/402/411/413 भादवि थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
2. मु0अ0सं0 16/2021 धारा 411/467/468/471 भादवि थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर
3. मु0अ0सं0 45/2021 धारा यूपी 3(1) गैगेंस्टर एक्ट थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर
4. मु0अ0सं0 180/2022 धारा 41/411/413/8414/467/468/471 भादवि थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर
5. मु0अ0सं0 254/2020 धारा 379/411 भादवि थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर
6.मु0अ0सं0 088/2022 धारा 379/411 भादवि थाना थरवई प्रयागराज ।
7.मु0अ0सं0 027/2022 धारा 427/504/506 भादवि थाना फूलपुर प्रयागराज ।
8.मु0अ0सं0 429/2022 धारा 506/507 भादवि थाना फूलपुर प्रयागराज ।
9.मु0अ0सं0 627/2019 धारा 323/452/504/506 भादवि थाना फूलपुर प्रयागराज ।
D-धर्मेन्द्र कुमार गौतम पुत्र सभाजीत गौतम उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्रा0 हरदुआ थाना दुर्गागंज जनपद भदोही।
1. मु0अ0सं0 23/2023 धारा 399/402/411/413 भादवि थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
2. मु0अ0सं0 35/2014 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना दुर्गागंज जनपद भदोही ।
3. मु0अ0सं0 036/2013 धारा 379/411 भादवि थाना दुर्गागंज भदोही ।
4. मु0अ0सं0 109/2022 धारा 8/20 NDPS ACTथाना मीरगंज जनपद जौनपुर ।
E-रोहित गौड़ पुत्र गोपाल गौड़ उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्रा0 जमुनीपुरमोड थाना कोतवाली भदोही जनपद भदोही।
1. मु0अ0सं0 23/2023 धारा 399/402/411/413 भादवि थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम
1. उ0नि0 विवेक कुमार तिवारी (थानाध्यक्ष) थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर मय टीम ।
2. उ0नि0 श्री बृजेश कुमार गुप्ता (थानाध्यक्ष) मीरगंज जौनपुर मय टीम ।
3. उ0नि0 पन्नेलाल यादव थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
