गाजीपुर, रिश्वत लेते हुए भ्रष्ट लेखपाल गिरफ्तार
गाजीपुर, रिश्वत लेते हुए लेखपाल गिरफ्तार
गाजीपुर में वाराणसी की एन्टी करप्शन टीम ने आज चकबंदी विभाग के लेखपाल सूरज सिंह को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। कमाल की बात है कि लेखपाल ये रिश्वत जिलाधिकारी कार्यालय के ठीक नाक के नीचे गेट नंबर 2 के पास ले रहा था। जिसे एंटीकरप्शन वाराणसी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के लिए कोतवाली चली गई।
बता दें कि तहसील सैदपुर क्षेत्र में तैनात लेखपाल सूरज सिंह की शिकायत बहरियाबाद थाना क्षेत्र के बबुरा गांव के रहने वाले विनय कुमार गौड़ ने प्रभारी निरीक्षक एन्टी करप्शन वाराणसी उपेंद्र सिंह यादव से की थी। जिसके बाद आज एंटीकरप्शन की टीम द्वारा डीएम कार्यालय के पास से घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गई। इस दौरान एंटीकरप्शन वाराणसी के टीम प्रभारी उपेंद्र यादव ने बताया की आराजी संख्या 645 के संसोधन के चकबंदी अधिकारी के आदेश के बावजूद क्षेत्रीय लेखपाल विनय कुमार गौंड से 10 हजार की रिश्वत की मांग कर रहा था।
जिसकी शिकायत वाराणसी एंटी करप्शन टीम से की। उसी शिकायत पर आज एंटीकरप्शन वाराणसी द्वारा आरोपी लेखपाल सूरज सिंह को जिलाधिकारी कार्यालय के गेट नंबर 2 के पास की एक दुकान से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है । जहां लेखपाल पैसा ले रहा था। फिलहाल मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
