लायंस क्लब राॅयल द्वारा मित्रता दिवस पर सावनी भोज....
लायंस क्लब राॅयल द्वारा मित्रता दिवस पर सावनी भोज
जौनपुर / लायंस क्लब जौनपुर राॅयल द्वारा रविवार को अपराहन राष्ट्रीय मित्रता दिवस पर पारिवारिक फन गेट टूगेदर सावनी भोज का प्रोग्राम नगर से सटे राजहंस लाॅन में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम में सम्मिलित सदस्यों द्वारा एक से बढ़कर एक गीत संगीत, नृत्य प्रस्तुत कर सावन का स्वागत किया गया वहीं अनेक प्रकार के गेम्स व प्रतियोगिताएं आयोजित कर लोगों का मनोरंजन किया गया! संस्था अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा इस प्रकार के कार्यक्रम से लोगों को तनाव व भाग दौड़ भरी जिंदगी से कुछ समय के लिए शांति और हर्ष के वातावरण में प्रकृति के समीप रहकर समय व्यतीत करने का मौका मिलता है वरिष्ठ उपाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा कार्यक्रम में हम सब परिवार सहित उपस्थित होकर वर्षा ऋतु का स्वागत करते हुए हरियाली के चादर से ढकी धरती के खूबसूरत दृश्य का भी आनंद लेते हैं संस्था के बच्चों ने अनेक गेम खेल कर पुरस्कार अर्जित किया !सभी ने वन भोज ग्रहण कर कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया सभी के प्रति आभार कार्यक्रम संयोजक दीपशिखा चौरसिया व शिवान्शु श्रीवास्तव ने व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन सचिव रसाल बरनवाल ने किया! इस मौके पर प्रीति गुप्ता दीपशिखा चौरसिया, अभिताश गुप्ता, एकता गुप्ता व प्रदीप प्रधान ने मिलकर सभी सदस्यों में अनेक गेम खिलाकर विजेता को प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार अध्यक्ष द्वारा प्रदान कराया इस मौके पर संजीव साहू, राजेश किशोर श्रीवास्तव,आशीष प्रियंका गुप्ता, संदीप सेठी, नवीन साहू, मनोज साहू, श्रद्धा जायसवाल, शशि गुप्ता वैभव प्रधान, ऋषि श्रीवास्तव संतोष अग्रहरि, राजेश रीना अग्रहरि, अंबिका गुप्ता, योगेंद्र साहू, योगेश साहू, यस बैंकर गौरव मिगलानी,विभा साहू, अमित गुप्ता, अजय मोदनवाल, डॉ विष्णू गौड़, अजय नाथ जायसवाल, संजय जयसवाल, विक्रम चौरसिया, ज्ञानेंद्र साहू, शशि गुप्ता, गोपाल साहू, आदेश सेठ, संतोष अग्रहरि, रूपेश कसौधान, राजेश अग्रहरि, आनंद साहू, इशांत गुप्ता, नवीन साहू, विनय साहू, यस बैंकर, योगेश साहू,आशीष चौरसिया, अमित अग्रहरि, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
