महिला अपने तीन बच्चों और पति को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार

महिला अपने तीन बच्चों और पति को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार

महिला अपने तीन बच्चों और पति को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार

शिवपुरी जिले की एक महिला अपने 3 बच्चों और पति को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार होने की फिराक में थी पति को जब इसकी जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए। रात भर ढूंढने के बाद प्रेमी को पति ने पकड़कर बीच बाजार जमकर पीटा| इसके बाद प्रेमी डर से भाग खड़ा हुआ फिर महिला और उसके पति ने दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत की। पति पत्नी के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो गया। मामला कोलारस थाना क्षेत्र के गांव का है महिला के पति के अनुसार उसके तीन बच्चे थे शनिवार की दोपहर पत्नी से मिलने उसका प्रेमी आया था, मोबाइल की सिम अदला-बदली कर रहे थे| तभी उसके बेटे ने यह सब देख लिया इसके बाद शाम को जब पति घर पहुंचा तो बेटे ने पूरी बात पूरी बात बता दी। इस पूरे मामले मैं जब उसने पत्नी से बात करना चाहा तो उसने झगड़ा शुरु कर दिया गुस्से में पत्नी के साथ मारपीट कर दी और घर से निकल गया इसी दौरान बच्चों को घर में छोड़कर पत्नी प्रेमी के साथ फरार हो गई इसी बीच पता चला कि पत्नी को मार्च में उस युवक ने मोबाइल दिया था तब से दोनों में बातचीत होने लगी थी।
पत्नी के फरार होने के बाद पति रात भर घूमता रहा इसके बाद सुबह अपनी ससुराल धर्मापुर गया वहां उसकी पति नहीं हुई फिर उसने उस युवक को पकड़ लिया उसने बताया कि उसकी पत्नी कोलारस क्षेत्र के बैंक में पैसा निकालने गई हुई है और साथ में फरार होने वाली है इस पर वह बैंक चला गया तो पत्नी के साथ ही उसका प्रेमी भी मिल गया| दोनों को साथ देकर वह अपना आपा खो बैठा और भी बाजार दोनों के आशिकी का भूत उतारने लगा।
मामले में महिला ने जानकारी दी कि उसका पति आए दिन मारपीट करता था चरित्र पर बेवजह शक करते हुए मारपीट की थी| इसके बाद अपनी भाभी के घर चली गई थी और पैसा निकालने एटीएम गई इसी कारण पति ने फिर बेवजह मारपीट की घटना के बाद दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत कर दी मगर बच्चों की कसमें देकर दोनों के बीच समझौता हो गया और घर लौट आए।