कंबल पाकर जरूरतमंदों के खिले चेहरे
कंबल पाकर जरूरतमंदों के खिले चेहरे
मछलीशहर :स्थानीय नगर के खानजादा वार्ड स्थित जामा मस्जिद के प्रांगण में आज शीतलहर व सर्द हवाओं के साथ पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए चेयरमैन प्रतिनिधि महमूद आलम ने गरिबों व जरूरतमंद लोगो को कंबल वितरित किए और इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मछलीशहर के विधायिका डा रागनी सोनकर को चेयरमैन सबीना बानो ने पुष्प भेंट कर सम्मानित किया। इसी क्रम में विधायिका ने जनता को संबोधित करते हुए नारी को अपने हक के लिए लड़ने केलिए प्रेरित किया और नारी शक्ति जिंदाबाद का नारा भी लगाई और लगभग 500 गरिब व जरुरतमंदों को कंबल वितरित किया और चेयरमैन प्रतिनिधि महमूद आलम ने बताया कि गरीब व निर्धन असहाय लोगों को इस कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए कंबल वितरण का आयोजन किया गया जिसमें गरीब जरूरतमंदों को चिन्हित कर उन तक कंबल पहुंचाने का भी काम किया गया इस मौके पर राजनरायण बिंद, कैलाश नाथ यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख , अभिमन्यु यादव,श्याम जी यादव प्रधान ,सूर्यभान यादव प्रधान, कमलेश यादव,विशाल यादव, डॉक्टर हस्सान सभासद ,कौसर रब्बानी, मुन्ना सभासद, इश्तियाक खान, इज़हार खान,जिया मोहम्मद, इबरत मछलीशहरी, अब्दुल्लाह अंसारी, डा परवेज सलमानी, इश्तियाक अंसारी,
सहित काफी लोग उपस्थित रहे
