विकास भवन के सभागार में अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन

विकास भवन के सभागार में अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन

विकास भवन के सभागार में अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन

जौनपुर 10 जनवरी 2023 (सू0वि0) - जनपद में फाइलेरिया रोग से मुक्ति हेतु अभियान 10 फरवरी से 27 फरवरी 2023 तक चलाया जाएगा। अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करने हेतु जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी सिंह के द्वारा बताया गया कि आशा एवं अन्य वालंटियर सदस्य को मिलाकर गठित 02 सदस्य टीम द्वारा अभियान के दौरान घर-घर जाकर लोगों को अपने सामने दवा का सेवन कराया जाएगा। पांच-छह टीमों पर एक सुपरवाइजर नियुक्त किया गया है। टीम के प्रत्येक सदस्य को प्रतिदिन रु 125 एवं सुपरवाइजर को प्रति टीम प्रतिदिन रु 50 पर्यवेक्षण हेतु दिया जाएगा। 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं अत्यधिक बीमार व्यक्तियों को छोड़कर जनपद की समस्त जनसंख्या को फाइलेरिया की दवा डी ई सी एवं एल्बेंडाजोल खिलाया जाएगा। अभियान के दौरान ही हाथ पैर की सूजन वाले लिंफोएडिमा के रोगियों एवं हाइड्रोसील रोगियों का भी चिन्हीकरण किया जाएगा। अभियान के पश्चात उक्त रोगियों का मार्बिडीटी मैनेजमेंट एवं शल्य चिकित्सा कराया जाएगा। जनपद वासियों से अपील है कि जब उनके यहां आशा दवा खिलाने जाए तो वह दवा का सेवन अवश्य करें ताकि अभियान को सफल बनाया जा सके एवं जनपद को फाइलेरिया मुक्त किया जा सके| बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, जिला मलेरिया अधिकारी वी.पी. सिंह, समस्त एमओआईसी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।